



भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बीते दिनों अजय ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पार्टी ने 48 घंटे में स्पष्टीकरण का नोटिस दिया था। दरअसल, मध्यप्रदेश उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने जीतू पटवारी पर सत्ताधारी दल से साठगांठ के आरोप लगाया था। उन्होंने PCC चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी का इस्तीफा मांगा था। इसके बाद पीसीसी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय को नोटिस जारी किया था। बयान को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। 48 घंटे में जवाब नहीं देने पर उन पर कार्रवाई की है। कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

Author: Knn Media
Media team