



इजराइल के सबसे बड़े दुश्मन आतंकी संगठन हमास के चीफ इस्माइल हानिया का अंत हो गया है। हानिया की मौत ईरान की राजधानी तेहरान में हुए एक हमले में हुई। इस्माइल हानिया मिसाइल अटैक में मारा गया है। वह तेहरान में रुका हुआ था। वह अपने घर में मारा गया। हमला बुधवार तड़के हुआ। हमले में उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया है। हानिया ईरान के राष्ट्रपति की शपथ में शामिल होने के लिए तेहरान में था। इस्माइल हानिया ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए हमले की पूरी प्लानिंग की थी। हमास लड़ाके हानिया के इशारे पर करते काम करते हैं। वह 2006 से हमास का सुप्रीम कमांडर रहा। हानिया की मौत पर हमास का बयान भी सामने आया है। आतंकी संगठन की ओर से कहा गया है कि हानिया की हत्या कायरतापूर्ण कृत्य है। हमास ने हानिया की मौत में इजराइल का हाथ होने की बात कही है। उधर, ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कहा हमला बुधवार तड़के किया गया है। घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। बयान में हमास नेता की मौत पर फिलिस्तीन के लोगों, मुस्लिम जगत और हमास के लड़ाकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

Author: Knn Media
Media team