



पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या आज बढ़ने की पूरी उम्मीद है। अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक के मेंस 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराया। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज शाम 5:30 बजे ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलने उतरेगी। इसमें भारत से सामने स्पेन की चुनौती होगी। भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज रात 11:55 पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक के फाइनल में उतरेंगे। नीरज से पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है।
झज्जर के पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस में 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अमन ने क्वाटर फाइनल में अल्बानिया के पहलवान को 12-0 से हराया. इस जीत के साथ ही अब अमन मेडल से एक कदम दूर हैं। अगर अमन सहरावत सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचते हैं तो उनका सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा और वहां भी वो अगर जीते तो गोल्ड मेडल उनके नाम होगा।
बता दें कि महज 21 साल के अमन सहरावत का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने कई बड़ी प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते हैं, जिसमें पिछले साल की एशियन चैंपियनशिप और इस साल की जाग्रेब प्रतियोगिता शामिल है। बुडापेस्ट में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता और 2022 में 61 किलो वर्ग में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अब वे 57 किलो वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

Author: Knn Media
Media team