



मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैंनकूवर स्थित घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। एपी ढिल्लों का घर विक्टोरिया आईलैंड में मौजूद है। फायरिंग के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई है, जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने ली है। सलमान खान के घर के बाहर भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी।
फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने लेते हुए पोस्ट में लिखा है कि एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है, इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं। पोस्ट में एपी ढिल्लो को संबोधित करते हुए लिखा है कि तुम अंडरवर्ल्ड लाइफ की कॉपी करते हो। असल में हम वो लाइफ जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे।

Author: Knn Media
Media team