INDORE: परदेशीपुरा में पर्युषण पर्व सुगंध दशमी पर भव्य झाँकी

परदेशीपुरा दिगंबर जैन समाज एवं वीर बाहुबली सोशल ग्रुप द्वारा परम पूज्य आचार्य विप्रणत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से पर्यूषण पर्व सुगंध दशमी पर भगवान आदिनाथ जी की मोक्ष स्थली कैलाश पर्वत (अष्टापद) की परिक्रमा कैलाश मानसरोवर की भव्य एवं ऐतिहासिक झांकी का निर्माण किया गया है धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि झांकी का उद्घाटन कल परम पूज्य आचार्य श्री विप्रणत सागर के संसघ में किया जाएगा। झांकी 13/9/24 शुक्रवार से 17/9/24 तक इस ऐतिहासिक झांकी का अवलोकन कर तीर्थ यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। झांकी निर्माण के सहयोगी प्रियंक जैन, अमित जैन गोलू एवं अरविंद जैन एडवोकेट ने आह्वान कर समाज जन से अपील कर झांकी निहारने अवश्य पधारें।

 

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल