



एक समाचार प्रकाशन को लेकर शासकीय सेवक के छोटे भाई द्वारा धमकी देने को लेकर आज बुधवार को बरेली थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में नगर के पत्रकारों ने सोमवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी संतोष मुदगल को कठोर कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए ज्ञापन भी सौंपा था। उन्होने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया था।
बुधवार को पत्रकारों ने नगर निरीक्षक विजय त्रिपाठी से भेंट करके उनसे पत्रकार को धमकी के मामले में कार्यवाही का अनुरोध किया। नगर निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज करने की कार्यवाही की। मामला यह था कि न्यायालय तहसीलदार ने श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण को लेकर सूचनापत्र जारी किए थे। इनमें शासकीय कन्या शाला में पदस्थ शिव नारायण सक्सेना भी शामिल थे। इनके भाई मनीष सक्सेना ने पत्रकार राकेश सोनी को धमकी दी थी। बरेली थाने में आरोपी मनीष सक्सेना के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Author: Knn Media
Media team