



जिउतिया स्नान पर बिहार में कोहराम मच गया. नहान के दौरान अलग-अलग जिलों में हादसे हो गए, जिनमें 40 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं. सबसे ज्यादा मौतें औरंगाबाद जिले में हुई हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश ने हादसों में सात बच्चों की मौत पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
बिहार के 14 जिलों में जिउतिया स्नान के दौरान पानी में डूबने की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 10 मौते हुई हैं. इसके अलावा छपरा में 5, रोहतास में 4, कैमूर, सीवान और मोतिहारी में 3-3 लोगों की मौत हुई है. बेतिया और बेगुसराय में 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई. गोपालगंज, भोजपुर, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और अरवल में 1-1 शख्स की मौत की खबर है.

Author: Knn Media
Media team