इंदौर- जय भेरू मित्र मण्डल ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया नवरात्री का उत्सव

इंदौर – पिछेल 31 वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्री पर जय भेरू मित्र मण्डल द्वारा माता रानी की मूर्ति की स्थापना की जा रही है। यह उत्सव ग्रुप द्वारा पिछले 31 साल से लगातार मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक मुकुल बनेले, कार्यकर्ता- भारत नरवरे, करन गुड़ेले, सागर गुडेले, नमन बनेले(बाल्टा), ऋतिक बंसेले, ओम राठौर, आकाश बस्दवार, करन गुडेले, गंपू आकाश बसदुआर, आयुष जरेले, रजत कपारिया जय भेरू मित्र मण्डल है। ये सभी अपनी सेवाएं माता रानी के दरबार में निस्वार्थ भाव से देते हुए आ रहे है। इस खास मौके पर मां की आराधना स्वरूप गरबा का भी आयोजन किया गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल