



उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में पथराव, गोलीबारी और युवक की मौत से लोगों में अक्रोश व्याप्त है। सोमवार सुबह सड़क पर शव रखकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें शांत करा दिया है। इस बीच CM योगी ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बहराइच पुलिस ने हिंसा और आगजनी की घटना के बाद 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 5 नामदज सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं, एफआईआर में और नाम बढ़ाए जा सकते हैं।

Author: Knn Media
Media team