



शहडोल, प्रदीप सिंह बघेल- मामला ब्यौहारी थाने के सिरसी ग्राम का है। जहां किराना दुकान पर भाई की जगह बैठी बहन को नाबालिग लड़के ने टूरी कहकर समान मांगा। जिस पर लड़की के भाई पुष्पराज ने लड़के को सबके के सामने दो झापड़ लगा दिया।जिस पर अहात होकर नाबालिग ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। आरोपी पुष्पराज के खिलाफ धारा 107 के ताकत मामला दर्ज कर आरोपी की छानबीन जारी है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान के अनुसार आरोपी को जल्दी से जल्दी पकड़ कर कार्यवाही की जाएगी।

Author: Knn Media
Media team