



खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को यात्रियों को 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा न करने की धमकी दी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उसने दावा किया कि सिख नरसंहार की 40वीं बरसी पर एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है।
सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले साल भी ऐसी ही धमकी दी थी। पन्नू की यह ताजा धमकी ऐसे समय में आई है जब भारतीय विमानों को बम की धमकी लगातार मिल रही है। हालांकि अभी तक ये धमकियां सिर्फ अफवाह साबित हुईं हैं।
बता दें कि, जुलाई 2020 से गृह मंत्रालय ने पन्नू को देशद्रोह और अलगाववाद के आरोपों में आतंकवादी घोषित कर दिया है। वह एसएफजे का नेतृत्व करता है, जो एक अलग सिख राज्य की वकालत करने वाला समूह है। इससे एक साल पहले, भारत ने एसएफजे को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए गैरकानूनी संगठन के रूप में प्रतिबंधित कर दिया था।

Author: Knn Media
Media team