



शहडोल, प्रदीप सिंह बाघेल- मामला देवलोंद थाने के अंतर्गत ग्राम कुम्हिया का है। जहां सोन नदी में युवक का शव तैरता हुआ मिला। देवलोंद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया तथा छानबीन कर शव कि शिनाख्त रवि खैरवार पिता सुरेश खैरवार उम्र 20 वर्ष ग्राम गाड़ा थाना देवलोंद के रूप में की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा आगे की छानबीन कर पाता लगाया जा रहा है कि ये एक हत्या है कि आत्महत्या।

Author: Knn Media
Media team