



मुंबई पुलिस ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी अमित हिसामसिंग कुमार को गिरफ्तार किया। 29 वर्षीय अमित हरियाणा के कैथल जिले के नथवान पट्टी का निवासी है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस हत्याकांड में हिरासत में लिए गए आरोपियों की संख्या अब 11 हो गई है। इससे पहले, रविवार को मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई से एक कबाड़ी व्यापारी भगवत सिंह ओम सिंह को गिरफ्तार किया था। भगवत सिंह, जो राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है, पर आरोप है कि उसने उन लोगों को हथियार मुहैया कराया था, जिन्होंने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने की थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो शूटरों, गुरमैल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और साजिश में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

Author: Knn Media
Media team