मीरगंज- 7 लाख की जमीन को 70 हजार में करवा ली रजिस्ट्री़, रजिस्ट्री में लगाया गया चेक भी निकला फर्जी

बहराइच, अरुणेन्द्र प्रताप सिंह- मीरगंज ग्राम बसहियापाते तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच पीड़ित वृद्ध व्यक्ति सुल्तान अहमद खान उम्र करीब 75 वर्ष, पुत्र शाहिद खान निवासी मीरगंज थाना जरवल रोड बहराइच ने तहरीर के माध्यम से थाना जरवलरोड में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पीड़ित सुल्तान अहमद करीब 2 वर्ष पूर्व अपनी एक जमीन जो मीरगंज खेसवा रोड पर है। जिसका रकबा 19 बिस्वा है। इस जमीन को गाँव की ही निवासिनी फातिमा पत्नी सईद अहमद को 7 लाख रुपए की बेचने के लिए तय किया था। मगर खरीदकर्ता ने 7 लाख की जगह 70 हजार ही बैनामा में लिखवा करके जमीन अपने नाम लिखवा लिया और प्रार्थी से कहा कि तुमको मैं 7 लाख रुपया जमीन का दूंगी और जो चेक बेनामा में लगा है, उसका मेरे खाते मे कोई लेन देन उस तारीख मे नहीं है, वादा होता रहा और 2 बीत गए। तभी पीड़ित सुल्तान अहमद ने थाना जरवल रोड पर पहुंचकर अपना बयान लिखवाया जहाँ आश्वासन दिया गया कि आप कचहरी में जाकर आपके द्वारा किया गया बैनामा को कैंसिलेशन दायर करिये तभी आपके साथ हुई धोखाधड़ी का भी केस दर्ज कराया, तभी यह जमीन आपको वापस मिलेगी, जमीन का कुल क्षेत्रफल 19 विशवा है, जिसकी मालियात करीब चार लाख रुपया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल