



इंदौर- मध्यप्रदेश की होनहार खिलाड़ी आर्या चौधरी (52.2 कि.ग्रा.) और पिछले वर्ष की एशियाई रजत पदक विजेता सुरभि साँखला (65.8 कि.ग्रा.) आगामी MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप, ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके साथ विक्रम पुरस्कार विजेता कोच विकाश शर्मा उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, राउंड टेबल इंदौर से वैभव नागौरी, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, संतोष चोपड़ा, सीएस तनय केसरा, हिमांशु अत्रिवाल, फ़र्ज़ाना ख़ुसरो, ख़ुसरो निसार, पुष्पेंद्र शर्मा, अशोक बागड़ी, चंदन सिंह बैस, अनंत राठौर और FOK मार्शल आर्ट्स अकादमी के सभी साथियों खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Author: Knn Media
Media team