



इंदौर- सांसद शंकर लालवानी तुर्की के इस्तांबुल में होने वाले वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ी संस्था कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक प्रयासों को एक मंच पर लाना है। कार्यक्रम में 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद शामिल होंगे और यह आयोजन 8 से 10 नवंबर तक चलेगा। सांसद लालवानी इस कार्यक्रम में भारत के जलवायु परिवर्तन रोकने के प्रयासों को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 2070 तक नेट कार्बन एमिशन को शून्य पर लाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, प्रधानमंत्री का ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ का मंत्र पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है।

Author: Knn Media
Media team