



शहडोल, प्रदीप सिंह बाघेल- शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में बराह गावों के चुंदी नाले के पास झाड़ियों में पेड़ पर युवती का खुद के दुपट्टे में ही लटकता हुआ शव प्राप्त हुआ। पुलिस छानबीन कर पाता लगा रही हैं कि आत्महत्या है कि हत्या तो नहीं। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की शिनाख्त की जा रही हैं, ताकि शव को परिजनो को सौंपा जा सके।

Author: Knn Media
Media team