



शहडोल, प्रदीप सिंह बाघेल- मामला शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा पंचायत के मौहरी माता मंदिर के पास का है। जहां अनूपपुर यातायात में पदस्थ सुखशेन कोल पर लूट के इरादे से अचानक हमला हुआ और हमलावरों ने नगदी, मोबाइल और आरक्षक का वायरलेस छीनकर आरक्षक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अनूपपुर और शहडोल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जिसमें राजू सारंगिया, संजय सूरज सहित अन्य कई लोगों का नाम सामने आया हैं। जिन्हें पुलिस ढूढ़ने का प्रयास कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

Author: Knn Media
Media team