



महाराष्ट्र के ठाणे में तीन साल की एक मासूम बच्ची की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। उल्हासनगर में ये लाश अधजली अवस्था में मिली। हत्या का आरोप मृतक बच्ची के मामा पर लगा है। बताया जा रहा है कि मामा ने खेल-खेल में भांजी को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बच्ची पिछले तीन दिन से गायब थी। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो बच्ची का शव मिला।
उल्हासनगर में तीन साल की बच्ची का अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या के लिए जिम्मेदार उसके मामा (38) को गिरफ्तार कर लिया है। उल्हासनगर इलाके में रहने वाली बच्ची 18 नवंबर से लापता थी और उसका आंशिक रूप से जला शव गुरुवार (21 नवंबर) को एक थाने के निकट झाड़ियों से बरामद किया गया था।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने बच्ची के मामा को पकड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने किसी बात पर बच्ची को थप्पड़ मारा, जिससे वह गिर गई और उसकी मौत हो गई। हिल लाइन थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल जगताप ने बताया कि आरोपी ने इसके बाद शव को जला दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला कि आरोपी ने जानबूझकर हत्या नहीं की। आरोपी ने बताया कि वह बच्ची के साथ खेल रहा था, तभी उसने मजाक-मजाक में उसे थप्पड़ मार दिया और बच्ची किचन के स्लैब से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद भांजी के शव को जलाया और फिर पकड़े जाने के डर से उसने शव को इलाके के पास स्थित एक पहाड़ी पर झाड़ियों में फेंक दिया।
जब बच्ची नहीं मिली तो उसकी मां ने स्थानीय हिल लाइन पुलिस स्टेशन में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद झाड़ियों से बच्ची की लाश अधजली अवस्था में मिली। बहरहाल इस हत्या के मामले की जांच जारी है।

Author: Knn Media
Media team