महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस खत्म, एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान, देवेंद्र फडणवीस का नाम तय…

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने के कगार पर है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आप जो फैसला करें, मैं उस फैसले को स्वीकार करूंगा। मैंने अमित शाह और मोदी से कहा कि मैं कभी बाधा नहीं बनूंगा। सीएम पद की रेस में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुकाबला है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद, जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई। मैं मुख्यमंत्री नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति गठबंधन ने योजनाएं चलाई हैं। एकनाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद कि उन्होंने जनता का काम करने की मजबूती दी।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई। हम बाला साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े। एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी को फैसला लेना है और जो फैसला वो लेगी मुझे मंजूर है। मैं नाराज नहीं हूं। मैं यहां काम करने आया हूं। यह एक ऐतिहासिक जनादेश है और हमें बहुत मेहनत करनी होगी। हम लोगों की सरकार हैं। शिंदे ने कहा कि मैं लाड़की-बहिनी, लड़का-भाऊ योजना से खुश हूं। लोगों को इनका लाभ मिल रहा है। शिंदे ने कहा कि लोग हमेशा सोचते हैं कि ‘मैं उनका सीएम हूं’ उनके परिवार का सीएम हूं।

महायुति गठबंधन की अभूतपूर्व जीत
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं सभी सभी पत्रकारों का स्वागत करता हूं। महायुति गठबंधन को जो जीत हासिल हुई इसके लिए जनता का आभार है। ये अभूतपूर्व विक्ट्री है। शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने का जो सपना बाला साहेब ठाकरे का था, वो मोदी और अमित शाह ने पूरा किया। मोदी और अमित शाह मजबूती से पीछे खड़े रहे और भरपूर सहयोग किया। शिंदे ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री को वो पूरा समर्थन देंगे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल