



क्रिप्टोकरेंसी में 38 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली ‘क्रिप्टोक्वीन’ रुजा इग्नाटोवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी पुलिस ने रुजा की जानकारी देने वाले को 42 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
रुजा पर 4.5 बिलियन डॉलर (करीब 38 हजार करोड़ रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी के घोटाले का आरोप है। वह 2017 से लापता हैं और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि वह इस समय रूस में हो सकती हैं। रुजा ने वनकॉइन नाम की एक क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की थी और लोगों को इसमें निवेश करने के लिए मनाया था। उन्होंने कई झूठे वादे करके लोगों को वनकॉइन में निवेश के लिए मनाया था। अमेरिकी पुलिस ने रुजा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है और उनकी जानकारी देने वाले को 42 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Author: Knn Media
Media team