यमन में केरल की नर्स को सुनाई गई मौत की सजा

केरल की एक नर्स को यमन में मौत की सजा सुनाई गई है। यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने उनकी सजा को मंजूरी दे दी है। इस बीच भारत ने कहा कि वह केरल की नर्स निमिषा प्रिया को हर संभव मदद दे रहे हैं। बता दें कि केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया पेशे से नर्स हैं जो यमन के एक अस्पताल में नौकरी करती थी। जहां उनपर एक यमनी नागरिक की हत्या का आरोप लगा। उसके बाद साल 2017 से वह यमन की जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमिषा प्रिया को एक महीने के भीतर फांसी दी जानी है।

निमिषा प्रिया की सजा को लेकर विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि, “हम यमन में निमिषा प्रिया को सजा सुनाए जाने से अवगत हैं। हम समझते हैं कि प्रिया का परिवार प्रासंगिक विकल्प तलाश रहा है। सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है।”

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल