



नए साल के दो दिन के अंदर ही अमेरिका ताबड़तोड़ आतंकी हमले से दहल उठा है। 24 घंटे के अंदर अमेरिका के तीन बड़े शहरों में तीन आतंकी हमले हुए, जिसने ‘अंकल सैम’ (जिसका नाम यूएस के समान ही है) संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकार या सामान्य रूप से देश का एक सामान्य राष्ट्रीय व्यक्तित्व है) का दहला दिया। हमलावरों ने पहला हमला अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर किया। इसमें जश्म मना रहे लोगों की भीड़ में ट्रक घुसाते हुए लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई।
वहीं दूसरा हादसा लास वेगास शहर में ट्रंप इंटरनेशल होटल के पास किया गया। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि तीसरा हमला न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में हुआ। यहां दो लोगों ने मास शूटिंग करते हुए 11 लोगों को गोली मार दी। हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एफबीआई को न्यू ओर्लियंस अटैक में टेरर एंगल मिला है, इसकी जांच में जुट गई है।

Author: Knn Media
Media team