



भैरूंदा (नसरुल्लागंज), आकाश कलमोर – पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा लगातार वाहन चैकिंग करने एवं नियम विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। अति पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा अपनी टीम के साथ सोमवार को वाहन चैकिंग के दौरान एक स्पोर्ट बाइक R15 MP04 YF 7276 को चालक मोंटी धुर्वे निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा सहित पकड़ा गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत करीब आधा दर्जन धाराओं में मोडिफाइड साइलेंसर स्पोर्ट बाइक को जप्त किया गया एवं मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाया गया।
उक्त जप्तशुदा स्पोर्ट बाइक की पिछले कई दिनों से भैरूंदा कस्बे में मोडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करना एवं तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की शिकायत प्राप्त हो रही थीं।
जनता से अपील
(1.) वाहन चालक अपने वाहनों को नियमानुसार चलाए एवं यातायात नियमों का पालन करें।
(2.) मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें।
(3.) सीट बेल्ट एवं हेलमेट आवश्यक रुप से पहने।

Author: Knn Media
Media team