



भैरूंदा (नसरुल्लागंज), आकाश कलमोर – दिनांक 20/11/2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि वह एवं उसका पूरा परिवार रात्रि में सो रहे थे सुबह नींद खुली तो देखा कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 17 घर पर नही है । फिर परिवार के लोगों ने नाबालिक बालिका को आसपास व मोहल्ले व रिश्तेदारी में तलाश किया कोई पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना बताया । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 597/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अपहृत नाबालिक बच्चों एवं गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तारतम्य में निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा बच्चों एवं गुम इंसान दस्तयाबी हेतु विशेष टीमें बनाई गई है। पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में संदेही सूरज बरखने पिता रेवाराम बरखने निवासी छिदगांव मौजी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया जिसने बताया कि आरोपी सूरज बरखने द्वारा उसे शादी का झांसा देकर ले जाया गया था एवं उसके साथ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिहं राजपूत, उनि राजकुमार यादव, आर रितेश एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही ।

Author: Knn Media
Media team