मप्र- बीजेपी के पूर्व विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड, 200 करोड़ की टैक्स चोरी

इनकम टैक्स विभाग ने सागर में तीन दिन तक लगातार कार्रवाई कर भाजपा के धनकुबेरों का खुलासा किया है। बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की फर्म और आवासों पर आईटी के छापों में 150 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है, जिसमें तीन जगह से करीब 19 किलो सोना, 144 करोड़ की नकदी लेनदेन और 7 बेनामी लग्जरी कारें मिली हैं। सूत्रों के अनुसार पूरा मामला टैक्स चोरी, मनी लॉड्रिंग, कंस्ट्रक्शन, शराब और बीड़ी कारोबार से जुड़ा हुआ है।

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने रविवार तड़के सागर के सदर स्थित राठौर बंगले पर रेड की थी। यह बंगला भाजपा से बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का है। उनके भाई कुलदीप सिंह राठौर बड़े शराब करोबारी हैं और साथ रहते हैं। दूसरी टीम ने जवाहर गंज वार्ड स्थित भाजपा के पूर्व पार्षद व कारोबारी राजेश केशरवानी और उनके साथी राकेश छावड़ा के घर पर छापामार कार्रवाई की थी।

आईटी की टीमें 50 से अधिक गाड़ियों से सागर पहुंची थी। छापामार कार्रवाई की खबर लगते ही सागर के कारोबारियों जो राठौर, केशरवानी के नजदीकी हैं, उनमें हड़कंम मचा हुआ था। तीन दिन तक चली सघन कार्रवाई के बाद आईटी विभाग ने बड़ी टैक्स चोरी और बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। अभी भी इनसे जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में ईडी की एंट्री भी हो सकती है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल