



चंद्रशेखर आज़ाद नगर, फिरदोस खान(फिरू)- शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में रात्री कालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट जाय देवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शहीद अर्जुन पॉल की स्म्रति रखा गया। जिसमें जिले एवं नगर के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे उद्धघाटन मुकाम सिंग डावर ( जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ) के सुपूर्द हिमांशू डावर एवं नगर के युवा नेता कुलदीप डावर, ओर पूर्व जिला युवा भारतीय जनता पार्टी कर अध्यक्ष मोंटी डावर , एवं पार्षद, नगर के लोकप्रिय नरेंद परमार ने उद्धघाटन किया। उद्धघाटन के बाद मैच प्रारम्भ हुआ, जिसमें रोलीगव का मुकाबला टाइगर इलेवन कर बीच खेला गया। जिसमें टाइगर इलेवन विजय रही मैच के दौरान हिमांशु डावर द्वारा कई इनाम रखे, खिलाड़ियो को इनाम दिया। यह टूर्नामेंट 8 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा। जिसमें पूरे जिले की कई टीम भाग लेगी।

Author: Knn Media
Media team