



उत्तर प्रदेश के कन्नौज से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। गति शक्ति के तहत कन्नौज स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक से गिर पड़ा, जिसके मलबे में कई मजदूरों के दबने की सूचना है। पुलिस प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है। बताया जा रहा है कि अभी तक मलबे से 22 मजदूरों को बाहर निकाला गया।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान स्टेशन की दो मंजिल बिल्डिंग का निर्माणाधीन लेंटर अचानक से गिर गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लेंटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दबे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत रेलवे के अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।

Author: Knn Media
Media team