मेंहदीपुर बालाजी के आश्रम में मिलीं 4 लाशें, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर में अपने संकट के समाधान के लिए आए एक ही परिवार के 4 शव एक धर्मशाला से मिले हैं। जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है। बता दें कि मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान के दौसा जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है।

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की एक धर्मशाला में मंगलवार रात एक परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में माता-पिता और बेटा-बेटी हैं, जो उत्तराखंड के देहरादून क्षेत्र के रायपुर के रहने वाले हैं। ये सभी समाधि वाली गली स्थित राधा-कृष्ण आश्रम धर्मशाला में 12 जनवरी को कमरा किराए पर लेकर रुके थे और 14 जनवरी को दोपहर बाद चेक आउट करने वाले थे। शाम को सफाई कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचा तो वहां कोई हलचल नहीं दिखी। इसकी जानकारी मैनेजर को दी गई, जिसने पहुंचकर देखा तो गेट खुला हुआ था और कमरे में चार शव पड़े थे। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बालाजी चौकी व टोडाभीम थाना इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि मृतक नितिन उपाध्याय व उसकी बेटी संकट ग्रस्त थे, जिसके इलाज के लिए ये परिवार बालाजी आया हुआ था। वे इससे पूर्व भी यहां आ चुके थे।

करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया, ‘मेहंदीपुर बालाजी की समाधि वाली गली स्थित धर्मशाला के कमरे में एक ही परिवार के चार लोग मृत मिले हैं। टोडाभीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, जिसमें दो शव बैड व दो जमीन पर पड़े हुए मिले। प्रारंभिक स्थिति के अनुसार, प्रथम दृष्टया ये पॉइजनिंग से हुई मौत लग रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।’

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल