



मेटा के सीईओ और फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के एक बयान के लिए अब मेटा ने माफी मांगी है। कंपनी ने कहा है कि यह गलती अनजाने में हुई है। इस पर मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खेद जताया। इस बात की जानकारी आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी। बता दें कि दुबे ने मंगलवार को कहा था कि मार्क जकरबर्ग की टिप्पणी के लिए संसदीय समिति मेटा को समन भेजेगी।
इस मामले पर आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है। Meta भारत के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी है। यह जीत भारत के आम नागरिकों की है, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर दुनिया के सामने देश के सबसे मज़बूत नेतृत्व से परिचय करवाया है। अब इस मुद्दे पर हमारे कमिटि का दायित्व ख़त्म होता है, अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफ़ॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो। जय संसद, जय भारत।”

Author: Knn Media
Media team