



सैफ अली खान के ऊपर हमले को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रात 2 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया था। घर में घुसने के बाद उसने सैफ अली खान की हाउस हेल्प और एक्टर के साथ हाथापाई की। इस हाथापाई में एक्टर घायल हो गए। मामले की जांच चल रही है।
सुबह 3.30 बजे हॉस्पिटल पहुंचे सैफ अली खान
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया। उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया। उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हुए हैं और दो गहरे वार हैं। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया अज्ञात शख्स राज 2 बजे सैफ अली खान के घर घुसा था। सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई। सैफ पर चाकू से हमला किया गया है। सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर घाव आया है। सैफ के हाथ और पीठ पर भी चोट आई है। सैफ अली खान की ढाई घंटे तक सर्जरी चली थी।
सैफ की टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी करके बताया कि एक्टर अब कैसे हैं और क्या हुआ था। टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वो फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हुई है। मामले की जांच चल रही है। मुंबई बीजेपी नेता राम कदम सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कहा- पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हो पुलिस इसको सुनिश्चत करें।

Author: Knn Media
Media team