



इंदौर के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने के मामले में पांच और आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि हमले के बाद भोपाल और आसपास के जिलों में आरोपी भाग गए थे। सीहोर के एक ढाबे पर घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक जीतू यादव पर एफआईआर नहीं की गई है। कुल 15 आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। 30 बदमाशो को प्रकरण में चिन्हित किया गया है।
बता दें कि, कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडिया से हुई थी। जिसमें पार्षद कालरा नगर निगम के एक कर्मचारी से बात कर रहे थे, जिसमें जीतू यादव का भी जिक्र होता है। इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं। इसके बाद पार्षद कालरा के घर पर असामाजिक तत्व हमला कर देते हैं। वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं। कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था। इस हमले में कुल 30 बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 15 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल जीतू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, हालांकि वह हमले के प्रमुख संदिग्धों में से एक हैं।

Author: Knn Media
Media team