



बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के 2 बजे उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया था। एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया गया था। आरोपी को पहले हाउस हेल्प ने देखा था। उसके चिल्लाने पर जब सैफ आए तो उनकी चोर से हाथापाई हुई। इस दौरान आरोपी ने एक्टर पर हमला कर दिया था।
वहीं, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, हमले के बाद सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान हॉस्पिटल लेकर गए थे। इब्राहिम अली खान सैफ के घर से कुछ दूरी पर ही रहते हैं। सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टर ने एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का पीस निकाला था। डॉक्टरों ने बताया कि अब एक्टर होश में हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Author: Knn Media
Media team