मप्र: विधायक का नाम न लेने पर शिक्षक को किया निलंबित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन में हुई चूक एक शिक्षक को भारी पड़ गई। इस मामले ने न केवल कार्यक्रम संचालक शिक्षक शिव कुमार रघुवंशी को निशाने पर लिया, बल्कि उनके साथ अन्य तीन शिक्षकों को भी निलंबन झेलना पड़ा। पिछले दिनों गुना विधानसभा के गेहुंखेड़ा और गोपालपुर टकटैया के बॉर्डर पर स्थित विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण समारोह हुआ था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया, प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन चांदोल शासकीय प्राइमरी स्कूल के शिक्षक शिवकुमार रघुवंशी कर रहे थे, जो गोपालपुर टकटैया की महिला सरपंच के पति भी हैं। संचालन के दौरान शिव कुमार मंच से विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम लेना भूल गए। इस छोटी-सी चूक से विधायक नाराज़ हो गए और उन्होंने मंच से ही चेतावनी भरे लहजे में कहा, “मैं ढाई लाख जनता का प्रतिनिधि हूं, कोई यह न समझे कि मुझे जेब में या मुंह में रख लेगा। परिणाम के लिए तैयार रहना।”

विधायक की नाराजगी के बाद गुना के डीईओ ऑफिस से और साथ में जिला पंचायत ऑफिस से तुरंत कार्रवाई करते हुए विद्यालय में निरीक्षण के लिए 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन दोपहर को 2 बजे के बाद टीम भेजी। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि त्योहार के कारण शिक्षक जल्दी चले गए थे। इसी आधार पर डीईओ ने शिक्षक शिव कुमार रघुवंशी को बिना नोटिस दिए निलंबित कर दिया। इसके अलावा, चांदोल में कार्यरत शिक्षक विष्णु सिंह तोमर और ग्राम पीताखेड़ी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रणवीर यादव और हेमेंद्र श्रीवास्तव को भी समय पर विद्यालय न पहुंचने और साफ-सफाई में कमी के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल