



महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आम और खास का संगम के तट पर पहुंचना जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी भी मानवता की इस सबसे बड़ी जुटान का हिस्सा बनेंगे। रणनीतिकारों ने उनके यात्रा की तारीख ऐसी चुनी है कि संगम में डुबकी का ‘राजनीतिक पुण्य’ भी प्राप्त किया जा सके। मोदी का प्रयाग दौरा 5 फरवरी को प्रस्तावित है। उसी दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट भी डाले जाएंगे, इसलिए प्रयाग से ‘इंद्रप्रस्थ’ साधने पर भी नजर होगी।
सूत्रों का कहना है कि मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज आएंगे और संगम में स्नान कर महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। पीएम हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर भी जा सकते हैं। प्रशासन ने पीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब यह संयोग है या सियासी प्रयोग कि उसी दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उसकी सभी 70 सीटों पर मतदान होगा।

Author: Knn Media
Media team