दोनों घटनाएं दुखद है योगी जी?, एक को मुआवजा और दूसरे को ठेंगा, जैन समाज के साथ अन्याय क्यों?

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- प्रयागराज में दुखद घटना में 30 लोगों की मृत्यु होने की खबर है, इस दुखद घटना पर भाजपा ने 25-25 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा कर दी। लेकिन वहीं, इससे जैन समाज में आक्रोश है, क्योंकि बड़ौत में हुई जैन समाज के 7 लोगों की दुखद मृत्यु और करीब 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उनके इलाज और मुआवजे की घोषणा अभी तक उत्तर प्रदेश शासन ने नहीं की है, क्या बड़ौत के अंदर रहने वाले जैन समाज के लोग कोई वजूद नहीं रखते। बड़ौत की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने तो केवल दुख प्रकट किया, मगर बाकी भाजपा नेताओं ने खामोशी रख ली थी। जबकि भारतवर्ष का जैन समाज करीब 25% राजस्व केंद्र सरकार को देता है और 90% जैन समाज भारतीय जनता पार्टी का समर्थक माना जाता है। विश्व जैन संगठन के राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने कहा कि पूरी की पूरी बीजेपी पार्टी की ऐसी बेरुखी जैन समाज को बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर कर देती है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल