



किशनगंज, मोहम्म्द शमशाद- बिहार के किशनगंज जिले के प्रखंड पोठिया में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को उनकी राशि मिलने में परेशानी हो रही है। मोहम्म्द शमशाद ने बताया कि वार्ड के मेंबर जॉब कार्ड पर आने वाली राशि का एक हिस्सा वसूल करते हैं और केवल 100 या 200 रुपये देते हैं। इसके अलावा, सीएसपी बैंक में जबरदस्ती पैसे जमा कराए जा रहे हैं। इस मामले में सोराब आलम, आनद लाल, कुसीला देवी, डोमनी देवी, महेंद्र उराव और जयकिशन ने शिकायत की है। यह मामला मनरेगा योजना के दुरुपयोग को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

Author: Knn Media
Media team