ग्वालियर – यातायात पुलिस का ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ जागरूकता अभियान का समापन

यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आमजन में यातायात जागरूकता बढाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर उक्त जागरूकता अभियान के दौरान जिले में ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।

उक्त ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ जागरूकता अभियान का समापान कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, के०आर०जी० कॉलेज, किडीज कॉर्नर हाईस्कूल, माधव कॉलेज, आकाश इंस्टीट्यूट, एनएसएस के छात्रों, स्कूलों के बस चालक एवं अन्य समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों को सम्मानित किया गया, समापन के दौरान नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यातायात नियम से संबंधित नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से नेहा जादौन, गूंज एफ०एम० से कृति सिंह, आकाश इंस्टीट्यूट से नीरज केन, अनूप अग्रवाल, के.आर.जी कॉलेज से डॉ संगीता सोमवंशी, माधव महाविद्यालय से डॉ संजय पांडे, किडीज कॉर्नर स्कूल संचालक विजय कुमार गर्ग, अपोलो हॉस्पीटल से डॉ0 राकेश शर्मा एवं उनकी टीम उपस्थित रहीं। जिन्होन ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल