



शिवाजी मार्केट के व्यापारियों का विस्थापन विवादों में आ गया है। नगर निगम के सामने रिवर साइड पर बने 126 दुकानों वाले इस मार्केट को अब नंदलाल पुरा सब्जी मार्केट के पास शिफ्ट किया जाना है। व्यापारी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और महापौर से मिलकर अपनी बात रखी है। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें शहर के किसी भी कोने में भेजा जा सकता है, लेकिन उन्हें ग्राउंड फ्लोर की दुकानें चाहिए। शिवाजी मार्केट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय केथुनिया ने कहा कि जिस जगह उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है, वहां मार्केट तीन-चार मंजिला है। उनकी दुकानें यदि पहली, दूसरी या तीसरी मंजिल पर शिफ्ट की जाएंगी, तो उन्हें दुकान बंद करने की नौबत आ जाएगी। व्यापारियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलकर अपनी समस्या रखी है, लेकिन उन्हें सात दिन बाद बुलाया गया है। व्यापारी इस फैसले से परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Author: Knn Media
Media team