



इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक दवा व्यापारी को बैडमिंटन खेलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह अभय प्रशाल की है। मृतक दवा व्यापारी अमित चेलावत (45) निवासी साउथ तुकोगंज थे। वह रोजाना की तरह सराफा व्यापारी, डॉक्टर, पुलिस अधिकारी आदि के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। दो दौर खेलने के बाद वह बैठे तो अचानक से उन्हें दिल में दर्द होने लगा और वह बेसुध हो गए।
साथियों ने उन्हें सीपीआर दी, लेकिन उन्होंने दवाई लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आठ बजे के पहले वह कुछ नहीं खा सकते। इसके बाद उन्हें दोबारा हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि खून पतला करने की दवाई खा लेते तो उनकी जान बच सकती थी। क्योंकि इससे उन्हें अस्पताल तक जाने का मौका मिल जाता।
स्वजन ने बताया कि अमित की पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अमेरिका में इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में है। वहीं छोटी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। अमित अपनी सेहत को लेकर काफी जागरूक रहते थे। इसलिए वह रोजाना बैडमिंटन खेलने के लिए जाते थे। उन्हें अन्य कोई शारीरिक बीमारी भी नहीं थी। स्वजन ने उनकी आंखें और त्वचा दान की। ताकि जरूरतमंद को इसका लाभ मिल सके। वहीं जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह आठ बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते हैं।

Author: Knn Media
Media team