



हरिद्वार, गांव बढ़ेडी, शौकिन सिद्दीकी- राजपूतान में भारतीय किसान यूनियन बेदी ने हल्ला बोल धरना प्रदर्शन किया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने कहा कि ओवर टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी 21 माह का समय बीत गया लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को पीने योग्य पानी नहीं पहुंचाया गया। इस दौरान बेदी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने ग्राम समाज की भूमि को खुर्द बुर्द करने वालों के हलक से जमीन वापस खींचकर लेकर आने की बात कही। और साथ ही गांव में पानी की सप्लाई जल्द ना होने पर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह की चेतावनी दी। हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील के गांव बढ़ेडी राजपूतान में हर घर जल मिशन के तहत कार्यदाही संस्थान द्वारा ओवर टैंक का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसके लिए गांव में सड़को को खोदकर उसमें पाइप लाइन बिछाई गई थी। इसके बावजूद भी 21 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक ओवर टैंक से पानी की सप्लाई नहीं की गई थी। जिसके कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी और उपाध्यक्ष राव इम्तियाज उर्फ पप्पू के नेतृत्व में बढ़ेडी राजपूतान में हल्ला बोल धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बेदी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने कहा कि 21 माह का समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को पीने योग्य पानी नहीं पहुंचाया गया। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को जल्द स्वच्छ पानी नहीं मिलेगा तो पानी के ओवर टैंक से खुद आत्मदाह करेंगे। और साथ ही उसके जिम्मेदार जल संस्थान के अधिकारियों को बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम समाज की भूमि को भी खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसके लिए किसान यूनियन बेदी संगठन जल्द बड़ी महासभा करेगा। और ग्राम समाज की जमीन पर नजर रखने वालों के हलक से जमीन वापस खींचकर लेकर आयेंगे। वहीं जल विभाग के सहायक अभियंता राजेश चौहान ने कहा कि रुका हुआ कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा। और कार्य पूर्ण होते ही ग्रामीणों को पानी की सप्लाई कर दी जाएगी।

Author: Knn Media
Media team