मोहन कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए मंत्रिमंडल के बड़े फैसले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण फैसला भोपाल में होने वाले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ से जुड़ा हुआ है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जबकि 25 फरवरी को समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा, कैबिनेट बैठक में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यूपी बॉर्डर पर लगे जाम को लेकर भी चर्चा हुई। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को रीवा भेजा गया है ताकि वे वहां की व्यवस्थाओं पर नजर रख सकें। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आग्रह पर सीएम मोहन यादव ने सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा है और कार्यकर्ता लगातार यात्रियों को भोजन, दूध और बिस्किट की व्यवस्था करा रहे हैं।

कैबिनेट बैठक में रोजगार और निवेश पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। मध्य प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिले, इसके लिए अलग से पॉलिसी बनाई गई है। निवेश करने वालों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए अनुमतियों को कम किया गया है और समय सीमा के अंदर अनुमतियां देने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश की फिल्म पर्यटन नीति भी बनाई गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट से सम्मानित किया गया है, इसलिए प्रदेश में फिल्म पर्यटन नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत शॉर्ट फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए 700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल