ग्वालियर में किडनैप हुआ मासूम मुरैना से मिला

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में सीपी कॉलोनी के सामने जैन मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश ने 6 साल के शिवाय का अपहरण किया था। यह घटना तब हुई जब शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। बदमाशों ने आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और शिवाय को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया।

पुलिस ने आशंका जताई थी कि इस किडनैपिंग केस में मुरैना गैंग का हाथ है। पुलिस की आशंका सही साबित हुई। शिवाय को मुरैना के बंशीपुरी इलाके के कांजी बसई गांव में बदमाश छोड़कर चले गए थे। कांजी बसई गांव से शिवाय को बरामद कर लिया गया है।

मुरैना के कांजी बसई इलाके में ईंट के भट्टे पर शिवाय को छोड़कर बदमाश फरार हो गए। वह रो रहा था। उसी समय रिक्शा चालक वहां से गुजरा। उसने शिवाय को देखकर पूरा मामला समझ लिया। इसके बाद मुरैना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क साधा और परिजनों की शिवाय से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कराई।

ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में लगातार टीम छापा मार रही है। उन्होंने बताया कि शक्कर व्यापारी राहुल गुप्ता के पुत्र शिवाय को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना में मुरैना गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी। अब कई संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल