महाकुंभ जा रही बोलेरो की बस से भिड़ंत, छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओ की बोलेरो कार और बस की भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ है। बोलेरो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रही थी। वहीं, बस महाकुंभ से वाराणसी के लिए लौट रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, बस में सवार 19 लोगों को गंभीर चोट आई हैं। बस और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को गाड़ी से शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के श्रद्धालु बोलेरो कार से संगम स्नान के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेला जा रहे थे। रात करीब 2 बजे जब उनकी गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर लगते ही बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

हादसे की जानकारी पुलिस को मिली। वह घटनास्थल पर पहुंची. टक्कर लगने से बोलेरो गाड़ी कबाड़े में तब्दील हो चुकी थी। उसमें लोग फंसे हुए थे। पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी बुलाई और लोगों को बाहर निकाला, लेकिन हादसे में सभी बोलरो सवार 10 लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वह महाकुंभ से वाराणसी के लिए जा रहे थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल