



हरिद्वार, शौकिन सिद्दीकी- जिले में किशोरों से जुड़े तीन अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहले मामले में मां की डांट से नाराज होकर एक किशोर ने कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दो अन्य मामलों में तीन किशोर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है। पथरी थाना क्षेत्र के एकड़ खुर्द गांव में 16 वर्षीय किशोर अजमल ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह अजमल ने जहरीली दवा खा ली। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि मां की डांट से नाराज होकर किशोर ने यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया गया कि मां ने उसे किसी काम के लिए कहा था, लेकिन बात नहीं मानने पर उसे डांट दिया गया। कार्यवाहक एसओ विपिन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दो किशोरों के लापता होने की घटना सामने आई है। किशोरों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के पायबाग कटियाना निवासी मुकेश, जो वर्तमान में मांगेराम की पुलिया, जगजीतपुर में रहते हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 14 फरवरी को वह अपने पड़ोसी राजकुमार के साथ दिहाड़ी मजदूरी पर गए थे। इसी दौरान उनका 14 वर्षीय बेटा विराट और पड़ोसी राजकुमार का बेटा सूरज खेलने के लिए घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि किशोरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें खोज लिया जाएगा। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक और किशोर के लापता होने की घटना सामने आई है। मोहल्ला घोसियान निवासी शहराज अली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा सोफियान 14 फरवरी को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया था, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटा।

Author: Knn Media
Media team