श्यामपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई- शारदीय कांवड़ से पहले पांच वांरटियों को धर दबोचा

हरिद्वार, शौकिन सिद्दीकी- श्यामपुर पुलिस ने एक बार फिर एक्शन लेते हुए न्यायालय से जारी वारंटों की तामील करते हुए पांच वांरटियों को गिरफ्तार कर लिया है। शारदीय कांवड़ यात्रा से पहले कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने एक के बाद एक पांच वारंटियों को पकड़कर जेल की राह दिखा दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर जुआ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे। ये सभी आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे। मगर श्यामपुर पुलिस की चौकस नजर से ये ज्यादा दिन तक बच नहीं सके। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर पांचों को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति माहौल खराब न कर सके, इसके लिए पहले से ही अपराधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाई जा रही थी। इसी कड़ी में वांरटियों की धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

1:- ज्ञान पुत्र कल्याण निवासी नया गांव लालढांग, श्यामपुर।

2:- कपिल उर्फ शशिकांत, निवासी ग्राम श्यामपुर।

3:- मोहित तोमर निवासी भूपतवाला, हरिद्वार।

4:- अरुण वर्मा निवासी चंडीघाट माजरा

5:- महमूद निवासी ग्राम श्यामपुर

पुलिस टीम में शामिल….

1:- उप-निरीक्षक मनोज रावत

2:- हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह

3:- हेड कांस्टेबल रविंद्र गौड़

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सभी वांरटियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी अपराधी कानून से बच न सके।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल