



शहडोल, प्रदीप सिंह बघेल – जिले में सोहागपूर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब भोपाल की NCB(नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)टीम ने 200 किलो गांजा पकड़ा, गांजे की ये खेप छत्तीसगढ़ से चलकर शहडोल के रास्ते रीवा पहुचने वाली थी, जिसे NCB की टीम ने सोहागपूर थाने के पास पकड़ा जिसे पीकप वाहन द्वारा सब्जी के कैरेट में छुपाकर ले जाया जा रहा था, आश्चर्य तो ये है कि गाजे की जिस खेप के बारे शहडोल पुलिस को नहीं पता उसकी जानकारी भोपाल NCB को कैसे मिली और जिस गांजे को भोपाल से आकर NCB ने पकड़ा शहडोल पुलिस उसका पता क्यों नहीं लगा पाई। इस मामले में शहडोल पुलिस या एसपी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Author: Knn Media
Media team