



इंदौर के फूटी कोठी रोड पर बुधवार रात एक नैनो कार में अचानक धुआं निकलने के बाद आग लग गई। कार में दो युवक सवार थे। जो मौका देखकर उतरकर गए। इस दौरान कार का आगे का हिस्सा जलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार के अंदर किराने का सामान भरा हुआ था। जो युवक मार्केट में देने लेकर जा रहे थे। कार एक व्यापारी की बताई जा रही है। आग के चलते रोड के एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया था। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया है।

Author: Knn Media
Media team