



उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ, जहां प्रयागराज महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस ने चावल से लदे ट्रक में पीछे की ओर टक्कर मार दी।
हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बस में सवार यात्री ने बताया कि वो सभी सो रहे थे, तभी बस ड्राइवर ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही डीएम दिनेश चंद भी तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंच गए और घायलों से मुलाकात की। डीएम ने कहा कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा और उनकी गंभीरता को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Knn Media
Media team