



इंदौर में एक 84 वर्षीय प्रोफेसर को साइबर ठगों ने 1 करोड़ 70 लाख रुपये ठग लिए। यह ठगी एक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से की गई, जहां शेयर मार्केट में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने के मैसेज भेजे जाते थे। ठगों ने प्रोफेसर को आदित्य बिरला मार्केट ट्रेडिंग ग्रुप से होना बताकर एक ठग ने कॉल किया और निवेश के लिए उकसाकर उन्हें लिंक भेजी और कंपनी का एप डाउनलोड करवा दिया। इसके बाद 10 बैंक खाते देकर 9 बार में पूरी राशि ठग ली।
जब प्रोफेसर ने अपनी एसबीआई बैंक में जाकर अपने खाते की जानकारी ली, तो मैनेजर ने उनके लाखों के ट्रांजेक्शन अलग-अलग बैंक खातों में देखे। इसके बाद एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने प्रोफेसर की काउंसलिंग करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। बाद में प्रोफेसर ने खुद क्राइम ब्रांच पहुंचकर ठगी की पूरी घटना बताई। पुलिस ने बताया कि यह ठगी नोएडा, गुजरात और राजस्थान में सक्रिय गैंग द्वारा की जा रही है।

Author: Knn Media
Media team